जनपद फर्रुखाबाद के कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव अताईपुर में मंगलवार दोपहर बच्चों के खेल का मज़ा अचानक डरावनी घटना में बदल गया। आपको बता दें कि गांव का ही एक नाबालिक किशोर बाइक चला रहा था। इसी बीच, गांव के ही नीरज के यहां आए रिश्तेदार का एक बच्चा सड़क पर खेल रहा था, और बाइक हल्की-सी टकरा गई।
बाइक में लगी आग, मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद बाइक सवार किशोर मौके से भाग गया। लेकिन चौंकाने वाली बात यह हुई कि कुछ लोगों ने बाइक में आग लगा दी। देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी। आसपास के लोग डर गए, लेकिन कुछ संभ्रांत ग्रामीणों ने तुरंत पानी डालकर बाइक की आग बुझाई।

पुलिस ने शुरू की जांच
इस पूरे मामले में पुलिस सक्रिय हो गई। कोतवाली कायमगंज के क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद कामिल ने बताया कि बच्चे की हल्की टक्कर थी और यह पता लगाया जा रहा है कि आग किसने लगाई। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।













