कायमगंज (फर्रुखाबाद)। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (अखंड प्रदेश) के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। किसान नेताओं का कहा कि उनकी मांगों को लेकर कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।

किसान यूनियन पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के कई सरकारी व अर्ध-सरकारी विद्यालयों में छात्रों से जो फीस ली जा रही है उसकी रसीद नहीं दी जाती। सहायक अध्यापकों के माध्यम से प्रति छात्र 600 से 2000 तक की फीस ली जा रही है। यह कार्य प्रधानाध्यापकों के निर्देश पर इसलिए कराया जाता है ताकि जांच के दौरान वे स्वयं को निर्दोष साबित कर सकें।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विद्यालय में छात्रों से छात्रवृत्ति फार्म जमा करने के नाम पर 50 रुपए लिए जा रहे हैं। इसके अलावा उनका कहना है कि गांव पुन्थर के लगभग 30 से 35 लोगों के मकान गिर चुके हैं, जिसके चलते वे वर्तमान में मंडी समिति में रह रहे हैं। पीड़ितों को प्रशासन की ओर से दी जाने वाली खाद्य सामग्री भी रोक दी गई है। यूनियन ने मांग की कि सभी प्रभावित परिवारों को नियमित रूप से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए।
धरने में जिला अध्यक्ष देवेंद्र राजपूत, जिला प्रभारी गिरीश चंद्र शाक्य, राजवीर सिंह, धर्मवीर सिंह गंगवार, धनीराम सक्सेना, धन सिंह शाक्य, अवधेश और रामदत्त समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
