जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर में शुक्रवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों किशोर बाइक से दैमार (प्रतिबंधित पटखा) लेकर जा रहे थे। सीपी तिराहे के पास अचानक बाइक फिसलने से तीनों सड़क पर जा गिरे और पटाखा फटने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों ने दी सूचना, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
हादसा होते ही आसपास के राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज भेजा। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर जितेंद्र बहादुर ने दो छात्रों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे को प्राथमिक इलाज की बाद गंभीर हालत में डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया।

मृतकों की पहचान — गांव में पसरा मातम
आपको बता दें कि मृतकों की पहचान थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव फतेपुर फरौली निवासी आनंद तिवारी के 16 वर्षीय पुत्र प्रयाग तिवारी और नारायण तिवारी के 17 वर्षीय पुत्र ध्रुव तिवारी के रूप में हुई। वहीं गंभीर रूप से घायल छात्र की पहचान शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव दलेलगंज निवासी राजेश यादव के पुत्र दीपांशु यादव (16) के रूप में हुई।

पुलिस ने दी परिजनों को सूचना
बेटों की मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं एक ही गांव के दो किशोरों की मौत की सूचना पर पूरे गांव में मातम छा गया है। ग्रामीणों के मुताबिक, तीनों घनिष्ठ मित्र थे और नगर के एक ही स्कूल में पढ़ते थे।

अधिकारियों ने की जांच-पड़ताल
हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी और उप जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों जानकारी ली और पूरे घटनाक्रम की जांच-पड़ताल की। इधर पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों छात्र बाइक से दैमार फोड़ते हुए जा रहे थे। बाइक तेज रफ्तार में थी, जिससे अचानक नियंत्रण बिगड़ने पर वह फिसल गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे से गांव और स्कूल दोनों जगहों पर शोक की लहर दौड़ गई है।












