फर्रुखाबाद: महिला से चेन छिनने का प्रयास, राहगीरों ने दो बदमाशों को पकड़ा, एक फरार

फर्रुखाबाद के थाना कादरी गेट क्षेत्र के लाल गेट फव्वारे के पास एक महिला से चेन स्नेचिंग की कोशिश की गई। आपको बता दें कि अरविंद गुप्ता की पत्नी अनुराधा गुप्ता अपनी पुत्री कुसुम के साथ घर लौट रही थी।

कायमगंज
कायमगंज

बदमाशों ने किया चैन तोड़ने की कोशिश
रात लगभग 10 बजे, रास्ते में नशे की हालत में गौरव ठाकुर, शिवाशू और आलोक ने महिला के पास आकर उनके चैन तोड़ने की कोशिश की। जब महिला और उनका परिवार बचाव के लिए सामने आया, तो तीनों आरोपियों ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौच शुरू कर दी।

राहगीरों ने बदमाशों को पड़कर पुलिस को सौंपा
शोर सुनकर पास की दुकान के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मौके से तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को बुलाकर पकड़े गए दो आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। तीसरा बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद

पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने कहा कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने राहगीरों की सतर्कता की सराहना की है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!