शनिवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज में स्थित शिव ज्ञान मंदिर जूनियर हाईस्कूल में बने डॉ. वी.डी. शर्मा सभागार का लोकार्पण जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी द्वारा किया गया। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह सभागार विद्यालय के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। उद्घाटन अवसर पर स्कूल परिसर उत्साह और तालियों से गूंज उठा।

बच्चों ने पेश किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
उद्घाटन समारोह में विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों के नृत्य और गीतों ने उपस्थित अतिथियों का दिल जीत लिया। जिलाधिकारी ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मंच बच्चों की प्रतिभा निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं।

महान शिक्षाविद् डॉ. वी.डी. शर्मा को दी श्रद्धांजलि
जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने महान शिक्षाविद् व विद्यालय के फाउंडर प्रबंधक डॉ. वी.डी. शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि डॉ. शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह भावी पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करेगा। चीनी मिल के प्रबंधक शहदाब असलम ने भी डॉ. शर्मा के व्यक्तित्व और कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन समाज सेवा की मिसाल है।

विद्यालय प्रबंधन ने जताया आभार, बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. विकास शर्मा ने जिलाधिकारी सहित सभी सम्मानित आगंतुकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह सभागार विद्यालय के लिए मील का पत्थर साबित होगा और बच्चों को बेहतर मंच प्रदान करेगा। कार्यक्रम में होरी लाल मिश्र, कवि पवन बाथम, रामबाबू मिश्र, घनश्याम मिश्रा, अमित राठौर उर्फ पिंटू, गुंजन चतुर्वेदी, मुकेश दीक्षित, योगेश तिवारी, राम अवतार दीक्षित, देवेन्द्र दुबे, मनोज कौशल, प्रधानाचार्य अमरनाथ शुक्ला सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अवनीश चतुर्वेदी ने किया।













