ईंट भट्टे पर मजदूरों संग मनाई दीपावली: साहसी बालिका संस्था ने जगाई खुशियों की लौ

कायमगंज में इस बार दीपावली का त्योहार कुछ खास अंदाज में मनाया गया। साहसी बालिका संस्था की टीम ने शुक्रवार यानि 17 अक्टूबर को ईंट भट्टों पर काम करने वाले मजदूर परिवारों और उनके बच्चों के साथ दीपावली मनाई। संस्था के सदस्यों ने मजदूरों के बीच पहुंचकर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी और उन्हें समाज से जुड़ाव का अहसास कराया।

कायमगंज
कायमगंज

जरूरतमंदों को बांटी गई खुशियां

संस्था की ओर से मजदूर परिवारों को खील-बताशे, मिठाई, मोमबत्तियां, माचिस, टॉर्च और पटाखे बांटे गए। बच्चों को विशेष रूप से मिठाइयां और छोटे उपहार दिए गए, जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। दीपावली की यह अनोखी पहल न केवल खुशियां बांटने का जरिया बनी बल्कि समाज में समानता और मानवता का संदेश भी दे गई।

कायमगंज
कायमगंज

प्रशासनिक और सामाजिक कार्यकर्ता रहे मौजूद

कार्यक्रम में थाना कायमगंज के अपराध नियंत्रण प्रभारी मोहम्मद कामिल, महिला थाना प्रभारी सुधा पाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक चंद्रशेखर व शीलू पठान समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “दीपावली सिर्फ रोशनी का नहीं, बल्कि एक-दूसरे के जीवन में उम्मीद जगाने का पर्व है।”

कायमगंज
कायमगंज

साहसी बालिका संस्था की टीम ने पेश की मिसाल

संस्था की ओर से खुशबु मिश्रा, शिल्की मिश्रा, अंकुर मिश्रा, संजना, गरिमा, दिव्या, अंजू, सायना, चांदनी, किरन, कनक, शीतल आदि ने इस सामाजिक कार्यक्रम में भाग लिया। संस्था का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक खुशी पहुंचाना और बेटियों के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाना है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!