कायमगंज नगर में शुक्रवार की देर शाम श्री श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों ने भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया। हर साल की तरह इस बार भी यात्रा का माहौल पूरी तरह भक्ति से सराबोर रहा। शहर के श्री श्याम मित्र मंडल सेवा समिति के बैनर तले निकली इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल हुए। यात्रा की शुरुआत मां फूलमती देवी मंदिर से हुई। ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा।

भक्तों ने किया फूलों की वर्षा से स्वागत
जब यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी, तो जगह-जगह भक्तों और स्थानीय लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। माहौल में “श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम” जैसे भजन गूंजते रहे। महिलाएं, पुरुष, युवक और युवतियां अलग-अलग झांकी और समूहों में शामिल होकर नाचते-गाते आगे बढ़ते रहे। इस दौरान खाटू श्याम बाबा की झांकी को आकर्षक रूप से सजाया गया था, जिसे भक्तों ने रथ में विराजमान कर पूरे नगर का भ्रमण कराया।

पूजा-अर्चना से हुई यात्रा की शुरुआत
यात्रा का शुभारंभ भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. विकास शर्मा ने पूजा-अर्चना कर किया। उनके साथ नगर के कई सामाजिक कार्यकर्ता और श्रद्धालु मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रबल शर्मा, शौर्य भारद्वाज, किशन कश्यप, हिमांशु जौहरी, हैप्पी मिश्रा और प्रफुल्ल मिश्रा समेत बड़ी संख्या में श्याम भक्त उपस्थित रहे। यात्रा के समापन पर भजन संध्या और प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया।

हर ओर छाया श्याम नाम का जयघोष
पूरा नगर भक्ति और उत्साह से भर गया। श्याम प्रेमियों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में एकता और प्रेम का संदेश फैलता है। यात्रा के दौरान प्रशासन ने भी व्यवस्था संभालने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया था ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।














